देखिये टोयोटा कंपनी का मालिक कौन है और टोयोटा किस देश की कंपनी है यदि आप Toyota Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
टोयोटा कंपनी का मालिक कौन है
Toyota के मालिक किइचिरो टोयोडा है. इनका जन्म 11 जून 1894 को जापान के शिज़ुओका प्रान्त में हुआ था और इनका देहान्त 27 मार्च 1952 को जापान के आइची में हुआ था. इनके दो बेटे है जिनका नाम शोइचिरो टोयोडा और तत्सुरो टोयोडा है जिसमें से Shoichiro Toyoda के बेटे Akio Toyoda इस समय टोयोटा कंपनी की देखरेख कर रहे है. Toyota की शुरुआत 28 अगस्त 1937 में जापान से की गई थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
टोयोटा कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय Toyota, Aichi, Japan में है.
-
Toyota की स्थापना कब हुई?
टोयोटा कंपनी की स्थापना 28 अगस्त 1937 में जापान से की गई थी.
-
टोयोटा किस देश की कंपनी है?
यह जापान की एक बड़ी ऑटोमोबाइल्स कंपनी है जो गाड़ियाँ बनाती है.
-
Toyota का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Akio Toyoda है.
-
टोयोटा का CEO कौन है?
Toyota के सीईओ Akio Toyoda है और ये 23 जून 2009 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: