देखिये यामाहा कंपनी का मालिक कौन है और यामाहा किस देश की कंपनी है यदि आप Yamaha Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
यामाहा कंपनी का मालिक कौन है
Yamaha के मालिक जेनिची कावाकामी है. इनका जन्म 30 जनवरी 1912 को जापान में हुआ था और इनका देहान्त 25 मई 2002 को शिज़ुओका, जापान में हुआ था इन्होंने यामाहा कंपनी की शुरुआत 1 जुलाई 1955 में इवाता, शिज़ुओका, जापान से की थी. Yamaha जापान की मोटरसाइकिल और अन्य व्हीकल बनाने वाली कंपनी है और इनका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में भी है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
यामाहा कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय Iwata, Shizuoka, Japan में है.
-
Yamaha की स्थापना कब हुई?
यामाहा की स्थापना 1 जुलाई 1955 में शिज़ुओका, जापान से की गई थी.
-
यामाहा किस देश की कंपनी है?
यह जापान की मोटर साइकिल व इसके पार्ट बनाने वाली कंपनी है.
-
Yamaha का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Genichi Kawakami है.
-
यामाहा का CEO कौन है?
Yamaha के सीईओ Yoshihiro Hidaka है और ये जनवरी 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: