देखिये हीरो का मालिक कौन है और हीरो किस देश की कंपनी है यदि आप Hero Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
हीरो का मालिक कौन है
Hero बाइक कंपनी के मालिक बृजमोहन लाल मुंजाल है. इनका जन्म 1 जुलाई 1923 को पाकिस्तान के कमालिया में हुआ था और इनका देहान्त 1 नवंबर 2015 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था इसके देहान्त के बाद यह कंपनी इनके बेटे डॉ पवन मुंजाल की देख रेख में है. Hero की शुरुआत 19 जनवरी 1984 में जापान की हौंडा कंपनी के साथ मिलकर धारूहेड़ा, हरियाणा से की गई थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
हीरो कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है.
-
Hero की स्थापना कब हुई?
हीरो बाइक कंपनी की स्थापना 19 जनवरी 1984 को धारूहेड़ा, हरियाणा से की गई थी.
-
हीरो किस देश की कंपनी है?
यह भारत की मोटर साइकिल निर्माता कंपनी है इसे जापान की हौंडा कंपनी के साथ मिलकर की बनाया गया था.
-
Hero का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Brijmohan Lall Munjal है.
-
हीरो बाइक का CEO कौन है?
Hero के सीईओ Dr. Pawan Munjal है और ये इस कंपनी के मालिक भी है.
यह भी पढ़े: