मर्सिडीज का मालिक कौन है – Mercedes Company Ka Malik Kaun Hai

देखिये मर्सिडीज का मालिक कौन है और मर्सिडीज किस देश की कंपनी है यदि आप Mercedes Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

मर्सिडीज का मालिक कौन है

Mercedes कंपनी के मालिक Karl Benz है. इनका जन्म 25 नवम्बर 1844 को जर्मनी में हुआ था और इनका देहान्त 4 अप्रैल 1929 को Ladenburg, Germany में हुआ था. ये जर्मनी के नागरिक थे और इनका पूरा नाम Karl Friedrich Michael Vaillant था इनकी पत्नी Bertha Benz थी.

इस कंपनी की शुरुआत 1926 में की गई थी मर्सिडीज की पैरेंट कंपनी Daimler AG है और यह जर्मन की कंपनी है जो लक्ज़री व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल बनाती है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. मर्सिडीज कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय Stuttgart, Germany में है.

  2. Mercedes की स्थापना कब हुई?

    मर्सिडीज कंपनी की स्थापना 1926 में जर्मनी से की गई थी.

  3. मर्सिडीज किस देश की कंपनी है?

    यह जर्मनी की ऑटोमोटिव कंपनी है जो लक्ज़री और कमर्शियल व्हीकल बनाती है.

  4. Mercedes का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का ओनर Daimler AG कंपनी है और इसके फाउंडर Karl Benz है इन्होंने ही Mercedes शुरुआत की थी.

  5. मर्सिडीज कंपनी का CEO कौन है?

    Mercedes ग्लोबल के सीईओ Toto Wolff है. और Mercedes-Benz India के CEO Martin Schwenk है और ये 1 नवम्बर 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

फेरारी का मालिक कौन है

बीएमडब्ल्यू का मालिक कौन है

Leave a Comment