ऑडी का मालिक कौन है – Audi Car Ka Malik Kaun Hai

देखिये ऑडी का मालिक कौन है और ऑडी किस देश की कंपनी है यदि आप Audi Car Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

ऑडी का मालिक कौन है

Audi Car का मालिक August Horch है. इनका जन्म 12 अक्टूबर 1868 को जर्मनी में हुआ था और इनका देहान्त 3 फ़रवरी 1951 को जर्मनी में हुआ था ये इसी देश के नागरिक थे और इस समय इसका ओनर Volkswagen Group है. इस कंपनी की फैक्ट्री भारत में भी है जिसमे Audi A4 Sedan और Audi A6 Sedan की मैन्युफैक्चरिंग Volkswagen India Private Limited में की जाती है.

वैसे यह जर्मन की ऑटोमोबाइल कंपनी है लेकिन इसके प्लांट कई देशों में है जहाँ उस देश के लिए गाड़ियाँ विनिर्माण की जाती है. Audi की शुरुआत 16 जुलाई 1909 को Zwickau, Germany में की गई थी जो इस समय luxury गाड़ियाँ बनाती है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. ऑडी कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय Ingolstadt, Germany में है.

  2. Audi की स्थापना कब हुई?

    ऑडी कार कंपनी की स्थापना 16 जुलाई 1909 में की गई थी.

  3. ऑडी किस देश की कंपनी है?

    यह जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी है जो लक्ज़री गाड़ियाँ बनाती है और इसका भारत में भी एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जहाँ इसके कुछ मोडल बनाये जाते है.

  4. Audi का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का ओनर Volkswagen Group है. और ऑडी कार कंपनी को शुरू करने वाले व्यक्ति August Horch है.

  5. ऑडी का CEO कौन है?

    Audi कंपनी के सीईओ Markus Duesmann है और ये 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है. और Audi India के Chief Balbir Singh Dhillon है.

ये भी पढ़े:

बिटकॉइन का मालिक कौन है

दैनिक जागरण का मालिक कौन है

Leave a Comment