बिटकॉइन का मालिक कौन है – Bitcoin Ka Malik Kaun Hai

देखिये बिटकॉइन का मालिक कौन है और बिटकॉइन कौन से देश की करेंसी है यदि आप Bitcoin से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

बिटकॉइन का मालिक कौन है

Bitcoin के मालिक Satoshi Nakamoto है जो जापान के रहने वाले है इन्होंने इसकी शुरुआत 9 जनवरी 2009 को एक डिजिटल करेंसी बिटकॉइन के रूप में की थी. इनका जन्म 5 अप्रैल 1975 को जापान में हुआ था इसका सिंबल ₿ है और इसे BTC के नाम से भी पुकारा जाता है. आज बिटकॉइन को लगभग पूरी दुनिया जानती है क्योंकि इसमें काफी लोग इन्वेस्ट करते है और अच्छे खासे पैसे भी कमाते है.

यह एक Peer to Peer एन्क्रिप्टेड डिजिटल करेंसी है जिसे काफी सिक्योर माना जाता है. Bitcoin एक ना देखा जा सकता है और ना ही छुआ जा सकता है इसे सिर्फ डिजिटल वॉलेट में पैसों की तरह रखा जा सकता है और इसे ऑनलाइन खरीददारी कर सकते है. इसका डॉलर की तरह हर दिन रेट घटता बढ़ता रहता है और वैसे बिटकॉइन का कोई मालिक नहीं है क्योंकि यह एक ओपन सोर्च करेंसी है इसका अविष्कार करने वाले या ऑथर Satoshi Nakamoto है लेकिन एक्चुअल में कोई ओनर नहीं है.

क्योंकि इसमें एक यूजर से दुसरे से बिटकॉइन नेटवर्क के जरिये Peer-to-Peer लेनदेन होता है जिसमे किसी भी जिसमे किसी इंटरमीडिएट की जरुरत नहीं पड़ती है यह एक तरह आटोमेटिक काम करता है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. बिटकॉइन का मुख्यालय कहां है?

    डिजिटल करेंसी बिटकॉइन का हैड ऑफिस Saint Kitts and Nevis, Caribbean में है.

  2. Bitcoin की शुरुआत कब हुई?

    बिटकॉइन की शुरुआत 9 जनवरी 2009 की गई थी.

  3. बिटकॉइन कौन से देश की करेंसी है?

    वैसे इसके ऑथर जापान के रहने वाले थे परन्तु इसे किसी एक स्पेशल कंट्री की करेंसी कहना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है जो आटोमेटिक एक नेटवर्क के द्वारा काम करती है.

  4. Bitcoin का ओनर कौन है?

    इस करेंसी के ऑथर Satoshi Nakamoto है.

  5. बिटकॉइन का CEO कौन है?

    Bitcoin के सीईओ Roger Ver है.

ये भी पढ़े:

दैनिक जागरण का मालिक कौन है

दैनिक भास्कर का मालिक कौन है

Leave a Comment