व्हाट्सऐप का मालिक कौन है – Whatsapp Ka Malik Kaun Hai

देखिये व्हाट्सऐप का मालिक कौन है और व्हाट्सऐप किस देश का ऐप है यदि आप Whatsapp से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

व्हाट्सऐप का मालिक कौन है

व्हाट्सऐप का मालिक फेसबुक है लेकिन WhatsApp को शुरू करने वाले कोई अन्य व्यक्ति थे जिनका नाम Jan Koum और Brian Acton है. इन दोनों लोगों ने मिलकर इसे बनाया था और 12 साल पहले फरवरी 2009 को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया था लेकिन WhatsApp की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए और फेसबुक को टक्कर देने वाले व्हाट्सऐप को 19 फरवरी 2014 को फेसबुक ने 19 बिलियन डॉलर देकर इसे खरीद लिया जिसके बाद से यह फेसबुक का हो गया.

इसे शुरू करने वाले दोनों ही व्यक्ति अमेरिका के थे और इसे खरीदने वाला फेसबुक भी अमेरिका की ही कंपनी है इसलिए व्हाट्सऐप अमेरिका देश का है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. व्हाट्सऐप का मुख्यालय कहाँ है?

    व्हाट्सऐप का मुख्यालय कैलिफोर्निया, अमेरिका में है.

  2. WhatsApp की शुरुआत कब हुई थी?

    इसकी शुरुआत फरवरी 2009 को अमेरिका देश से हुई थी.

  3. व्हाट्सऐप किस देश की कंपनी है?

    यह अमेरिका कंपनी है इसमें आप टेक्स्ट मेसेज, वौइस् मैसेज, ऑडियो विडियो कॉल और इमेज व डाक्यूमेंट्स शेयर कर सकते है.

  4. WhatsApp का ओनर कौन है?

    इस ऐप का मालिक फेसबुक है और व्हाट्सऐप को बनाने वाले व्यक्ति Jan Koum और Brian Acton है लेकिन फेसबुक और इन दोनों व्यक्तियों के बीच हुई डील के बाद इन्होंने व्हाट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर में फेसबुक को बेच दिया जिसके बाद से इसका असली मालिक फेसबुक कंपनी है.

  5. व्हाट्सऐप का CEO कौन है?

    WhatsApp के सीईओ Will Cathcart है और ये मार्च 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment