यूट्यूब का मालिक कौन है – Youtube Ka Malik Kaun Hai

देखिये यूट्यूब का मालिक कौन है और यूट्यूब किस देश का ऐप है यदि आप Youtube से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

यूट्यूब का मालिक कौन है

यूट्यूब का मालिक गूगल कंपनी है लेकिन इसकी शुरुआत गूगल ने नहीं की थी इसे शुरू करने वाले तीन व्यक्ति थे जिनका नाम जावेद करीम, स्टीव चेन और चाड हर्ली थे इन सब ने मिलकर इनकी शुरुआत साल 2005 में कैलिफोर्निया, अमेरिका से की थी. लेकिन Youtube की पॉपुलैरिटी को देखते हुए गूगल ने इसे खरीदने का फेसला किया और फिर इनके बीच डील फिक्स हो गई और साल 2006 में इन तीनों ने यूट्यूब को १.65 बिलियन डॉलर में बेच दिया और तब से इसका मालिक गूगल कंपनी है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. यूट्यूब का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया, अमेरिका में है.

  2. Youtube की स्थापना कब हुई थी?

    यूट्यूब की स्थापना फरवरी 2005 में अमेरिका से हुई थी.

  3. यूट्यूब किस देश का है?

    यह अमेरिका का विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है और Youtube को शुरू करने वाले अमेरिका देश के नागरिक है और उसके बाद इसे इसी की कंपनी गूगल ने खरीद लिया था इस वजह से यह पूरी तरह अमेरिकन कंपनी है.

  4. Youtube का ओनर कौन है?

    इसके ओनर गूगल कंपनी के मालिक लेरी पेज सेर्गे ब्रिन है.

  5. यूट्यूब के CEO कौन है?

    Youtube के सीईओ Susan Wojcicki है. जो की फरवरी 2014 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment