गूगल का मालिक कौन है – Google Ka Malik Kaun Hai

देखिये गूगल का मालिक कौन है और गूगल किस देश का ऐप है यदि आप Google से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

गूगल का मालिक कौन है

गूगल के मालिक लेरी पेज और सेर्गे ब्रिन है इन दोनों ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत 4 सितम्बर 1998 में की थी. Google कंपनी को आज सभी लोग जानते है साधारण भाषा में कहा जाये तो गूगल के बिना इन्टरनेट आधा अधुरा है. जब भी किसी को कुछ भी सर्च करना हो तो लोग इसका सहारा लेते है. क्योंकि इसके पास हर सवाल का जबाब है और हर प्रशन का उत्तर भी है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. गूगल का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया, अमेरिका में है.

  2. Youtube की स्थापना कब हुई थी?

    गूगल की स्थापना 4 सितम्बर 1998 में Menlo Park, California, United States से हुई थी.

  3. गूगल किस देश की कंपनी है?

    यह अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी है इसकी शुरुआत करने वाले व्यक्ति अमेरिका के नागरिक है.

  4. Google का ओनर कौन है?

    इसके मालिक Larry Page और Sergey Brin है.

  5. गूगल के CEO कौन है?

    Google कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई है जो की एक भारतीय व्यक्ति है और 2 अक्टूबर 2015 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment