एंड्रॉइड का मालिक कौन है – Android Ka Malik Kaun Hai

देखिये एंड्रॉइड का मालिक कौन है और एंड्रॉइड किस देश की कंपनी है यदि आप Android Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

एंड्रॉइड का मालिक कौन है

Android का मालिक गूगल कंपनी है और इसके साथ अन्य कई कंपनियाँ भी शामिल है जिनका एंड्रॉइड को बनाने में काफी सहयोग रहा है इनका नाम Huawei, Baidu, Andy Rubin और इसी तरह और भी कंपनियों के नाम इसमें आते है. Android एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे स्मार्टफ़ोन या टेबलेट्स में यूज़ होता है. इसकी शुरुआत 23 सितम्बर 2008 को लॉन्च किया गया था और यह ओपन सोर्स सॉफ्टवेर है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. एंड्रॉइड का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय Mountain View, California, USA में है.

  2. Android की स्थापना कब हुई?

    एंड्रॉइड की शुरुआत 23 सितम्बर 2008 को एक ओपन सोर्से ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में की गई थी.

  3. एंड्रॉइड किस देश की कंपनी है?

    वैसे तो Android एक ओपन सोर्से सॉफ्टवेर है लेकिन इसका हैड ऑफिस अमेरिका में है. अगर सिंपल भाषा में कहा जाये तो यह एक अमेरिकी कंपनी गूगल का है.

  4. Android का ओनर कौन है?

    इसका ओनर गूगल कंपनी है जो इसे मैनेज करती है.

  5. एंड्रॉइड का CEO कौन है?

    गूगल कंपनी के सीईओ ही Android के CEO है क्योंकि इसे यही कंपनी देखती है और इसके सीईओ सुंदर पिचाई है.

ये भी पढ़े:

कोवक्सिन का मालिक कौन है

बंधन बैंक का मालिक कौन है

Leave a Comment