पंजाब किंग्स का मालिक कौन है – Punjab Kings Ka Malik Kaun Hai

देखिये पंजाब किंग्स का मालिक कौन है और पंजाब किंग्स टीम 2021 में प्लेयर कौन कौन है. यदि आप Punjab Kings Team से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

पंजाब किंग्स का मालिक कौन है

Punjab Kings Team के मालिक प्रिती जिंटा, नेस वादिया, मोहित बर्मन और करण पॉल है. इस टीम की शुरुआत 2008 में मोहाली, पंजाब से की गई थी और Punjab Kings टीम के कोच अनिल कुंबले है व इस टीम के कप्तान केएल राहुल है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. पंजाब किंग्स का मुख्यालय कहाँ है?

    इस टीम का ऑफिस मोहाली, पंजाब में है.

  2. Punjab Kings की शुरुआत कब हुई थी?

    पंजाब किंग्स की शुरुआत साल 2008 में की गई थी.

  3. पंजाब किंग्स का कोच कौन है?

    क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स के Coach अनिल कुंबले है.

  4. Punjab Kings का कैप्टन कौन है?

    टीम का कप्तान केएल राहुल है.

  5. Punjab Kings का ओनर कौन है?

    पंजाब किंग्स के मालिक Preity Zinta, Ness Wadia, Mohit Burman और Karan Paul है.

  6. पंजाब किंग्स का CEO कौन है?

    Punjab Kings के सीईओ Satish Menon है.

Leave a Comment