देखिये राजस्थान रॉयल का मालिक कौन है और राजस्थान रॉयल टीम 2021 में प्लेयर कौन कौन है. यदि आप Rajasthan Royals Team से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
राजस्थान रॉयल का मालिक कौन है
Rajasthan Royals के मालिक मनोज बडाले और लंच्लन मुर्दोच है. इस टीम की शुरुआत 2008 में में की गई थी और इसका मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होता है. Rajasthan Royals के कप्तान संजू सेमसन है और इस टीम के बेस्ट कोच शाने वारने है जिसे टीम का गुरु माना जाता है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
राजस्थान रॉयल का मुख्यालय कहाँ है?
इस टीम का ऑफिस जयपुर, राजस्थान में है.
-
Rajasthan Royals की शुरुआत कब हुई थी?
राजस्थान रॉयल की शुरुआत साल 2008 में की गई थी.
-
राजस्थान रॉयल का कोच कौन है?
क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल के Coach के Shane Warne है. और ये इस टीम के गुरु भी माने जाते है.
-
Rajasthan Royals का कैप्टन कौन है?
टीम का कप्तान Sanju Samson है.
-
Rajasthan Royals का ओनर कौन है?
राजस्थान रॉयल के मालिक Manoj Badale और Lachlan Murdoch है.
-
राजस्थान रॉयल का चेयरमेन कौन है?
Rajasthan Royals के चेयरपर्सन Ranjit Barthakur है.
ये भी पढ़े: