कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है – KKR Team Ka Malik Kaun Hai

देखिये कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है और कोलकाता टीम 2021 में प्लेयर कौन कौन है. यदि आप Kolkata Knight Riders Team से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है

Kolkata Team के मालिक शाहरुख खान, जय मेहता, जूही चावला और रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट फिल्म कंपनी है. इस टीम की शुरुआत 2008 में कोलकाता से की गई थी और इस टीम का प्ले ग्राउंड Eden Gardens है. Kolkata Team के कप्तान Eoin Morgan है और इसके हैड कोच Brendon McCullum है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. Kolkata Knight Riders का मुख्यालय कहाँ है?

    इस टीम का हैड ऑफिस कोलकाता में है.

  2. कोलकाता टीम की शुरुआत कब हुई थी?

    Kolkata Knight Riders की शुरुआत साल 2008 में की गई थी.

  3. कोलकाता टीम का कोच कौन है?

    क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के Coach Brendon McCullum है.

  4. Kolkata Knight Riders का कैप्टन कौन है?

    टीम के कप्तान Eoin Morgan है.

  5. Kolkata Team के ओनर कौन है?

    कोलकाता टीम के मालिक Shahrukh Khan, Jay Mehta, Juhi Chawla है और एक Red Chillies Entertainment फिल्म कंपनी की भी हिस्सेदारी है.

  6. कोलकाता नाइट राइडर्स का CEO कौन है?

    Kolkata Team के सीईओ Venky Mysore है और ये अक्टूबर 2010 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है

राजस्थान रॉयल का मालिक कौन है

Leave a Comment