देखिये फॉरएवर कंपनी का मालिक कौन है और फॉरएवर किस देश की कंपनी है यदि आप Forever Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
फॉरएवर कंपनी का मालिक कौन है
Forever कंपनी के मालिक Rex Maughan है. यह एक डायरेक्ट सेल्लिंग मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है जो पर्सनल केयर प्रोडक्ट व एलोवेरा से बने प्रोडक्ट सेल करती है. इसके अलावा भी यह कंपनी काफी सारे अन्य प्रोडक्ट्स में डील करती है यदि इसमें करीब 4100 कर्मचारी काम करते है और इसकी पिछले साल की कमाई 400 करोड़ डॉलर थी. Forever Company की शुरुआत 1978 को संयुक्त राज्य अमेरिका के एरिज़ोना की टेम्पे सिटी से की गई थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
फॉरएवर कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय Scottsdale, Arizona, United States में है.
-
Forever की स्थापना कब हुई?
फॉरएवर कंपनी की स्थापना 1978 में अमेरिका के टेम्पे शहर से की गई थी.
-
फॉरएवर किस देश की कंपनी है?
यह अमेरिका की पर्सनल केयर व एलोवेरा प्रोडक्ट्स की डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी है.
-
Forever का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर रेक्स मौघन है.
-
फॉरएवर कंपनी का CEO कौन है?
Forever कंपनी के सीईओ Rex Maughan है.
यह भी पढ़े: