देखिये वेस्टीज कंपनी का मालिक कौन है और वेस्टीज किस देश की कंपनी है यदि आप Vestige Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
वेस्टीज कंपनी का मालिक कौन है
Vestige कंपनी के मालिक गौतम बाली है. इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत डायरेक्ट सेल्लिंग के रूप में की थी जो आज लगभग पुरे भारत में फ़ैल चुकी है. यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को अलग अलग एरिया में अपने पिक अप सेंटर तक पहुँचा देती है और वहां से डायरेक्ट कस्टमर को सेल कर दिया जाता है. Vestige की शुरुआत 2004 में भारत से की गई थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
वेस्टीज कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है.
-
Vestige की स्थापना कब हुई?
वेस्टीज कंपनी की स्थापना 2004 में की गई थी.
-
वेस्टीज किस देश की कंपनी है?
यह भारत की डायरेक्ट प्रोडक्ट सेल्लिंग कंपनी है.
-
Vestige का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Gautam Bali है.
-
वेस्टीज का CEO कौन है?
Vestige के सीईओ गौतम बाली है.
यह भी पढ़े: