अंबुजा सीमेंट का मालिक कौन है – Ambuja Cement Ka Malik Kaun Hai

देखिये अंबुजा सीमेंट का मालिक कौन है और अंबुजा सीमेंट किस देश की कंपनी है यदि आप Ambuja Cement Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

अंबुजा सीमेंट का मालिक कौन है

अंबुजा कंपनी के मालिक नरोतम सेख्सरिया और सुरेश नोटिया है. इन दोनों ने मिलकर सीमेंट कंपनी की शुरुआत 1983 में गुजरात से की थी. Ambuja Cement भारत की बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है जो देश के बाहर भी अपनी Cement एक्सपोर्ट करती है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. अंबुजा सीमेंट का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. Ambuja Cement की शुरुआत कब हुई थी?

    अंबुजा सीमेंट की शुरुआत 1983 में गुजरात से की गई थी.

  3. अंबुजा सीमेंट किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की की काफी बड़ी सीमेंट बनाने वाली कंपनी है. ये देश और विदेश में अपनी सीमेंट सेल करती है.

  4. Ambuja Cement का ओनर कौन है?

    इस सीमेंट कंपनी के ओनर Narotam Sekhsaria और Suresh Kumar Neotia है.

  5. अंबुजा सीमेंट कंपनी का CEO कौन है?

    Ambuja कंपनी के सीईओ नीरज अखौरी है और ये 21 फरवरी 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment