सन फार्मा का मालिक कौन है – Sun Pharma Ka Malik Kaun Hai

देखिये सन फार्मा का मालिक कौन है और सन फार्मा किस देश की कंपनी है यदि आप Sun Pharma Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

सन फार्मा का मालिक कौन है

सन फार्मा कंपनी के मालिक दिलीप शंघ्वी है और इस फार्मा की शुरुआत 1983 में वापी, गुजरात से की गई थी. इस कंपनी में 36000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है और Sun Pharma की सालाना कमाई करीब 33400 करोड़ रुपए है. यह कमाई की रिपोर्ट 2020 के अनुसार है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. सन फार्मा कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय महारास्ट्र के गोरेगाँव, मुंबई शहर में है.

  2. Sun Pharma की स्थापना कब हुई थी?

    सन फार्मा की स्थापना 1983 में गुजरात के वापी शहर से हुई थी.

  3. सन फार्मा किस देश की कंपनी है?

    Sun Pharmaceutical Industries Limited भारत की मेडिसिन निर्माता कंपनी है जो दुनिया में चोथे स्थान पर और भारत में पहले स्थान पर है.

  4. Sun Pharma कंपनी का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Dilip Shanghvi है.

  5. सन फार्मा कंपनी का CEO कौन है?

    Sun Pharma के सीईओ दिलीप शंघ्वी है जो इस कंपनी के मालिक भी है.

Leave a Comment