देखिये श्री सीमेंट का मालिक कौन है और श्री सीमेंट किस देश की कंपनी है यदि आप Shree Cement Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
श्री सीमेंट का मालिक कौन है
श्री सीमेंट के मालिक बेनु गोपाल बांगड़ और हरी मोहन बांगड़ है. इस कंपनी की शुरुआत 1979 में राजस्थान के अजमेर जिले के एक छोटे से शहर Beawar से की गई थी. यह भारत की सीमेंट निर्माता कंपनी है इसमें 6000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है. Shree Cement कंपनी की पिछले साल की कमाई करीब 13142 करोड़ रुपए थी यह उत्तर भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
श्री सीमेंट का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय वेस्ट बंगाल राज्य की कोलकाता सिटी में है.
-
Shree Cement की शुरुआत कब हुई थी?
श्री सीमेंट की शुरुआत 1979 में राजस्थान के अजमेर जिले की Beawar सिटी से की गई थी.
-
श्री सीमेंट किस देश की कंपनी है?
यह भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है.
-
Shree Cement का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Benu Gopal Bangur और Hari Mohan Bangur है.
-
श्री सीमेंट कंपनी का CEO कौन है?
Shree Cement के सीईओ और वाईस प्रेसिडेंट हिमांशु देवन है.