इंडियन बैंक का मालिक कौन है – Indian Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये इंडियन बैंक का मालिक कौन है और इंडियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट यदि आप Indian Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

इंडियन बैंक का मालिक कौन है

Indian Bank का मालिक भारत सरकार है यानि यह पब्लिक से सेक्टर का सरकारी बैंक है और इस बैंक के फाउंडर S. Rm. M. Annamalai Chettiar, V. Krishnaswamy Iyer और S. Rm. M. Ramaswami Chettiar थे इन्होंने मिलकर इस बैंक की शुरुआत 1907 में की थी. पिछले साल Allahabad Bank को Indian Bank में Merged किया गया था जिसके बाद इलाहाबाद बैंक की सभी ब्रांचे इंडियन बैंक में कन्वर्ट हो गई है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. इंडियन बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है.

  2. Indian Bank की स्थापना कब हुई?

    इंडियन बैंक की स्थापना 1907 में अन्नामलाई चेत्तियार, वी. कृष्णास्वामी ल्येर और दीवान बहादुर सताप्पा रामनाथ मुत्तैया रामास्वामी चेत्तियार इन सभी ने मिलकर इस बैंक की नीव. रखी थी.

  3. इंडियन बैंक किस देश का है?

    यह भारतीय बैंक है जो बैंकिंग और फाइनेंसियल सेवाएँ प्रदान करवाता है.

  4. Indian Bank सरकारी है या प्राइवेट?

    ये सरकारी बैंक है जिसके सबसे ज्यादा शेयर भारत की सरकार के पास है.

  5. इंडियन बैंक की Total Branches कितनी है?

    भारत में Indian Bank की टोटल 6000+ ब्रांचे और करीब 5428 एटीएम मशीन है.

  6. Indian Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक का ओनर भारत सरकार है परन्तु इंडियन बैंक के फाउंडर अन्य तीन लोग थे जिनकी जानकारी पोस्ट में बताई गई है.

  7. इंडियन बैंक का CEO कौन है?

    Indian Bank के सीईओ Padmaja Chunduru है और ये 21 सितम्बर 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

यूको बैंक का मालिक कौन है

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है

Leave a Comment