आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है – IDBI Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है और आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट यदि आप IDBI Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है

IDBI Bank का मालिक Life Insurance Corporation है. परन्तु इसके अलावा भी इस बैंक में कई बड़ी बड़ी कंपनियाँ की हिस्सेदारी है. IDBI Bank की शुरुआत 1964 में भारतीय एक्ट के तहत इंडियन इंडस्ट्री को फाइनेंसियल सहायता देने के लिए की गई थी. इस बैंक की देश के हर बड़े शहर और मेट्रो सिटी में ब्रांचे है जिसके जरिये लोगों को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. आईडीबीआई बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. IDBI Bank की स्थापना कब हुई?

    आईडीबीआई बैंक की स्थापना 1964 में एक एक्ट के तरह की गई थी.

  3. आईडीबीआई बैंक किस देश का है?

    यह भारत का बैंक है जिसकी ज्यादातर ब्रांचे बड़ी सिटी और मेट्रो सिटी में देखने के लिए मिलती है.

  4. IDBI Bank सरकारी है या प्राइवेट?

    दुसरे बैंकों की तरह IDBI बैंक भी प्राइवेट सेक्टर का बैंक है.

  5. आईडीबीआई बैंक की Total Branches कितनी है?

    भारत में IDBI Bank की टोटल 2095 ब्रांचे और करीब 3394 एटीएम मशीन है.

  6. IDBI Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक का ओनर लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन है और इसमें अन्य कई बड़ी कंपनियाँ भी शेयरधारक है.

  7. आईडीबीआई बैंक का CEO कौन है?

    IDBI Bank के सीईओ Rakesh Sharma है और ये 10 अक्टूबर 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है

इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है

Leave a Comment