कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है – Kotak Mahindra Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है और Kotak Mahindra बैंक सरकारी है या प्राइवेट यदि आप Kotak Mahindra Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है

Kotak Mahindra बैंक का उदय कोटक है इनका जन्म 15 मार्च 1959 को मुंबई शहर में हुआ था. इनकी पत्नी का नाम पल्लवी कोटक है और इनके पिता का नाम सुरेश कोटक है इस बैंक की शुरुआत फरवरी 2003 में की गई थी. Kotak Mahindra Bank देश के लगभग सभी शहरों में अपनी बैंकिंग सेवाएँ दे रहा है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. कोटक महिंद्रा बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. Kotak Mahindra Bank की स्थापना कब हुई?

    कोटक महिंद्रा की स्थापना फरवरी 2003 में मुंबई शहर से की गई थी.

  3. कोटक महिंद्रा बैंक किस देश का है?

    यह भारत का बैंक है और इसकी बैंकिंग सेवाएँ देश के अलग अलग शहर में इस्तेमाल करने के लिए मिल जाती है.

  4. Kotak Mahindra Bank सरकारी है या प्राइवेट?

    दुसरे बैंकों की तरह यह भी एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है.

  5. कोटक महिंद्रा बैंक की Total Branches कितनी है?

    भारत में Kotak Mahindra की टोटल 1600 ब्रांचे और करीब 2520 एटीएम मशीन है.

  6. Kotak Mahindra Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक के ओनर Uday Kotak हैं इन्होंने ही कोटक बैंक की शुरुआत की थी.

  7. कोटक महिंद्रा बैंक का CEO कौन है?

    Kotak Mahindra के सीईओ उदय कोटक है और ये 1 मई 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है

केनरा बैंक का मालिक कौन है

Leave a Comment