देखिये डीएचएफएल का मालिक कौन है और डीएचएफएल किस देश की कंपनी है यदि आप DHFL Home Loan Finance Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
डीएचएफएल का मालिक कौन है
DHFL के मालिक राजेश कुमार वाधवा है. इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 11 अप्रैल 1984 में मुंबई से की गई थी यह एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है जो लोगों को घर बनाने या घर खरीदने के लिए लोन प्रदान करती है. इसके अलावा अगर किसी को अपने घर या मकान की मरम्मत करवानी हो या उसका विस्तार करना हो तो उसके लिए भी लोन प्रदान करती है. इसके चार्जेज काफी कम होते है और यह लंबे समय के लिए लोन प्रदान करता है ताकि उसे चुकाने के लिए कोई दिक्कत ना हो.
इसमें लोन के लिए नौकरीपेशा वाले लोग और स्व-रोजगार वाले व्यक्ति भी अप्लाई कर सकते है. इसका ब्याज दर भी काफी कम होता है यदि कोई व्यक्ति DHFL में लोन के लिए अप्लाई करना चाहे तो वह इनकी ब्रांच में जा सकते है लगभग हर बड़े शहर में इनकी ब्रांच होती है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
डीएचएफएल कंपनी का मुख्यालय कहां है?
फाइनेंस कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.
-
DHFL की स्थापना कब हुई?
डी.एच.एफ.एल फाइनेंस कंपनी की स्थापना 11 अप्रैल 1984 में की गई थी.
-
डीएचएफएल किस देश की कंपनी है?
यह भारत की फाइनेंस कंपनी है जो भारत के लोगों को घर बनाने या घर खरदीने के लिए लोन प्रदान करती है.
-
DHFL का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Rajesh Kumar Wadhawan है.
-
डीएचएफएल का CEO कौन है?
DHFL के कंपनी के सीईओ Kapil Wadhawan है और ये फ़रवरी 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
ये भी पढ़े: