देखिये डीएलएफ का मालिक कौन है और डीएलएफ किस देश की कंपनी है यदि आप DLF Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
डीएलएफ का मालिक कौन है
DLF के मालिक चौधरी राघवेन्द्र सिंह है इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 4 जुलाई 1946 में दिल्ली से की थी. यह एक रियल एस्टेट कंपनी है जो कमर्शियल लैंड का की खरीददारी करती है. इस समय डीएलएफ कंपनी के प्रमुख व्यक्ति कुशल पाल सिंह है जो सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में शामिल है. DLF की फुल फॉर्म Delhi Land & Finance है और यह रियल स्टेट की एक अचल संपत्ति वाली विकसित कंपनी है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
डीएलएफ कंपनी का मुख्यालय कहां है?
रियल स्टेट की इस कंपनी का मुख्यालय हरियाणा में है.
-
DLF की स्थापना कब हुई?
डीएलएफ की स्थापना 4 जुलाई 1946 में दिल्ली से की थी.
-
डीएलएफ किस देश की कंपनी है?
यह भारत की रियल एस्टेट कंपनी है.
-
DLF का ओनर कौन है?
इस कंपनी के फाउंडर Chaudhary Raghvendra Singh है और इस समय इसके प्रमुख व्यक्ति Kushal Pal Singh है जो इसके चेयरमैन है.
-
डीएलएफ का CEO कौन है?
DLF कंपनी के सीईओ Rajeev Talwar है और ये 29 अगस्त 2015 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
-
DLF Full Form क्या है.
इसकी फुल फॉर्म Delhi Land & Finance है.
ये भी पढ़े: