मदर डेयरी का मालिक कौन है – Mother Dairy Ka Malik Kaun Hai

देखिये मदर डेयरी का मालिक कौन है और मदर डेयरी कहाँ की कंपनी है यदि आप Mother Dairy से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

मदर डेयरी का मालिक कौन है

Mother Dairy का मालिक राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड है. जिसे भारतीय संसद द्वारा एक अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था इसके फाउंडर Verghese Kurien को बताया जाता है. National Dairy Development Board की शुरुआत 1965 में ग्रामीण इलाकों में विकास लाने के लिए की गई थी इस इस संस्थान का उदेश्य था की ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में डेरी उद्योग को बढ़ावा मिले और ज्यादा से ज्यादा लोग दूध का उत्पादन करे.

यदि मदर डेरी की बात करे तो यह मार्किट में डेरी फ्रूट और सब्जियों से सम्बधिंत सारे प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती है जिसमें मिल्क, दही, पनीर व घी आदि आइटम्स आते है. Mother Dairy की शुरुआत 1974 में की गई थी इससे पहले ऊपर वाले भाग में आपको इसकी पैरेंट कंपनी राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड की शुरुआत से जुड़ी भी जानकारी दी गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. मदर डेयरी का मुख्यालय कहां है?

    डेरी का मुख्यालय नॉएडा, उत्तर प्रदेश में है.

  2. Mother Dairy की स्थापना कब हुई?

    मदर डेरी की स्थापना 1974 में की गई थी और इसकी पैरेंट कंपनी राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड की शुरुआत 16 जुलाई 1965 में हुई थी.

  3. मदर डेयरी कहाँ की कंपनी है?

    यह आनंद, गुजरात बेस कंपनी है.

  4. Mother Dairy का ओनर कौन है?

    इस डेरी का ओनर National Dairy Development Board है.

  5. मदर डेयरी का CEO कौन है?

    Mother डेरी के सीईओ Manish Bandlish है. और ये इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी है.

यह भी पढ़े:

आईपीएल का मालिक कौन है

दिसावर का मालिक कौन है

Leave a Comment