जी न्यूज़ का मालिक कौन है – Zee News Ka Malik Kaun Hai

देखिये जी न्यूज़ का मालिक कौन है और जी न्यूज़ किस देश का चैनल है यदि आप Zee News से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

जी न्यूज़ का मालिक कौन है

जी न्यूज़ का मालिकाना हक़ Essel Group के पास है और इस ग्रुप के मालिक सुभाष चन्द्र गोयनका है इनका जन्म 30 नवम्बर 1950 को आदमपुर, हरियाणा में हुआ था. इस ग्रुप के अंडर सबसे पहला चैनल जी टीवी था. जिसकी शुरुआत 1992 में की गई थी उसके बाद Zee News की शुरुआत 27 अगस्त 1999 में Zee Sports के नाम से शुरू किया गया लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर जी न्यूज़ रख दिया गया.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. जी न्यूज़ का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय नॉएडा, उत्तर प्रदेश में है.

  2. Zee News की स्थापना कब हुई थी?

    जी न्यूज़ की स्थापना 27 अगस्त 1999 में Zee Sports Ltd के नाम से की गई थी.

  3. जी न्यूज़ किस देश का चैनल है?

    यह भारत का हिंदी न्यूज़ चैनल है.

  4. Zee News का ओनर कौन है?

    इसका मालिक Subhash Chandra Goenka जो आदमपुर, हिसार, हरियाणा के रहने वाले है.

  5. जी न्यूज़ का CEO कौन है?

    Zee News के सीईओ सुधीर चौधरी है. और ये सितम्बर 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment