देखिये ज़ी टीवी का मालिक कौन है और ज़ी टीवी किस देश का चैनल है यदि आप Zee TV से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
ज़ी टीवी का मालिक कौन है
जी टीवी के मालिक सुभाष गोयनका है और ये टीवी चैनल Essel Group का ही हिस्सा है. इस चैनल की शुरुआत 1992 में की गई थी, Zee TV पर आपको हर दिन टीवी सीरियल और टीवी शो देखने के लिए मिलते है जिसमे से कुछ पॉपुलर शो भी होते है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
जी टीवी का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय उत्तरप्रदेश के नॉएडा शहर में है.
-
Zee TV की स्थापना कब हुई थी?
जी टीवी की स्थापना 1992 में हुई थी.
-
जी टीवी किस देश का चैनल है?
यह भारत हिंदी टीवी चैनल है जहाँ पर टीवी शो और टीवी सीरियल आदि देखने को मिलते है.
-
Zee TV का ओनर कौन है?
इसका टीवी चैनल का मालिक सुभाष गोयनका है और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले है.
-
जी टीवी का CEO कौन है?
Zee TV के सीईओ अमित गोयनका है.