देखिये कोलगेट कंपनी का मालिक कौन है और कोलगेट किस देश की कंपनी है यदि आप Colgate Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
कोलगेट कंपनी का मालिक कौन है
कोलगेट का मालिक विलियम कोलगेट है. इनका जन्म 25 जनवरी 1783 को इंग्लेंड में हुआ था और इनका देहांत इनकी पत्नी का 25 मार्च 1857 को न्यू यॉर्क, अमेरिका में हुआ था. इनके देहांत के बाद Colgate Company को इनकी फॅमिली के सदस्य देख रहे है. इनकी पत्नी का नाम Mary Gilbert है.
कोलगेट कंपनी की शुरुआत 1806 में न्यू यॉर्क, अमेरिका से की गई थी यह अमेरिका की Consumer Product कंपनी है. इस कंपनी का नाम कोलगेट है और आज के समय में टूथपेस्ट का नाम ही कोलगेट रख दिया गया है बहुत से लोगों को तो इस बात का ही नहीं पता है की कोलगेट एक कंपनी का नाम है ना की टूथपेस्ट का नाम है लेकिन आप लोग टूथपेस्ट नहीं जानते है कोलगेट ही जानते है. यह चाहे कोई भी कंपनी की हो लेकिन लोग दुकान पर जाकर यहीबोलते है की हमें कोलगेट चाहिए.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
कोलगेट कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय न्यू यॉर्क, अमेरिका में है.
-
Colgate Company की शुरुआत कब हुई थी?
कोलगेट की शुरुआत साल 1806 अमेरिका से की गई थी.
-
कोलगेट किस देश की कंपनी है?
यह अमेरिका की Consumer Product निर्माता कंपनी है. जिसका नाम काफी पॉपुलर है और इसे दुनिया का हर आदमी जानता है.
-
Colgate कंपनी का ओनर कौन है?
इस कंपनी का ओनर William Colgate है. इनका जन्म तो इंग्लेंड में हुआ था लेकिन बाद में यह अमेरिका में जाकर बस गए और अपने बिज़नेस की शुरुआत भी अमेरिका से ही की थी.
-
कोलगेट का CEO कौन है?
Colgate कंपनी के सीईओ Noel R. Wallace है और ये 2 अप्रैल 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.