देखिये अमर उजाला का मालिक कौन है और अमर उजाला किस देश का न्यूज़ पेपर है यदि आप Amar Ujala News से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
अमर उजाला का मालिक कौन है
Amar Ujala के मालिक मुरारी सिंह महेश्वरी और डोरी सिंह अगरवाल है. इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर अमर उजाला की शुरुआत 1948 में की थी यह एक हिंदी भाषी न्यूज़ पेपर है जो भारत के करीब 180 जिलों में अपना न्यूज़ पेपर वितरित करता है जिसमे हर दिन 20 लाख से भी ज्यादा न्यूज़ कॉपी दी जाती है. Amar Ujala अपने न्यूज़ पेपर में लगभग हर प्रकार की न्यूज़ कवर करता है जिससे लोगों को एक ही न्यूज़ पेपर में सभी प्रकार की न्यूज़ देखने के लिए मिल जाती है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
अमर उजाला का मुख्यालय कहां है?
न्यूज़ पेपर का मुख्यालय नॉएडा, उत्तर प्रदेश में है.
-
Amar Ujala की स्थापना कब हुई?
अमर उजाला की स्थापना काफी साल पहले 1948 में हुई थी तब से यह देश में न्यूज़ पेपर के माध्यम से न्यूज़ वितरित करता है.
-
अमर उजाला किस देश का न्यूज़ है?
यह भारत का हिंदी भाषी न्यूज़ पेपर है जो देश के कोने कोने में न्यूज़ पहुँचाता है.
-
Amar Ujala का ओनर कौन है?
इस न्यूज़ पेपर के ओनर Murari Singh Maheshwari and Dori Singh Agarwal है.
-
अमर उजाला का CEO कौन है?
Amar Ujala पब्लिकेशन लिमिटेड के सीईओ Rajul Maheshwari जी है.
ये भी पढ़े: