कलर्स चैनल का मालिक कौन है – Colours Channel Ka Malik Kaun Hai

देखिये कलर्स चैनल का मालिक कौन है और कलर्स किस देश का टीवी चैनल है यदि आप Colours Channel से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

कलर्स चैनल का मालिक कौन है

कलर्स टीवी चैनल का मालिक Viacom 18 Media प्राइवेट लिमिटेड है जिसकी 51% की ओनरशिप रिलायंस कंपनी के पास है और Reliance के मालिक आप सभी जानते ही है मुकेश अम्बानी जी है. Colours TV की शुरुआत 21 जुलाई 2008 को हुई थी यह भारत का एंटरटेनमेंट टीवी चैनल है. यहाँ पर बहुत से रियलिटी शो देखने के लिए मिल जाते है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. कलर्स टीवी का मुख्यालय कहाँ है?

    कलर्स टीवी चैनल का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. Colours Channel की शुरुआत कब हुई थी?

    कलर्स टीवी की शुरुआत 21 जुलाई 2008 में की गई थी.

  3. कलर्स टीवी किस देश का चैनल है?

    यह भारत का एंटरटेनमेंट टीवी चैनल है जहाँ पर नए व पुराने रियलिटी शो देखने को मिलते है.

  4. Colours Channel का ओनर कौन है?

    इस चैनल का ओनर Viacom 18 Media Pvt. Limited है. और इस कंपनी के 51% शेयर Network18 के पास है यानि 51 फीसदी की हिस्सेदारी नेटवर्क18 के पास है और इस नेटवर्क की मालिकी रिलायंस कंपनी के पास है और इसकी 49% की हिस्सेदारी ViacomCBS Networks EMEAA के पास है. Reliance का मालिक सभी को पता ही है फिर में बता दूँ इसके मालिक मुकेश अम्बानी है और कलर्स टीवी की 51% की हिस्सेदारी network18 के पास होने की वजह से इसकी ओनरशिप रिलायंस इंडस्ट्री के पास है और 49% की ओनरशिप ViacomCBS Networks EMEAA कंपनी के पास है. सिंपल भाषा में कहा जाये तो ये दोनों ही कंपनी Colours Channel के मालिक है.

  5. कलर्स चैनल का CEO कौन है?

    Colours Tv के सीईओ राज नायक है.

Leave a Comment