जिओ का मालिक कौन है – Jio Mobile Ka Malik Kaun Hai

देखिये जिओ का मालिक कौन है और जिओ किस देश की कंपनी है यदि आप Jio Mobile Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

जिओ का मालिक कौन है

जिओ कंपनी का मालिक मुकेश अम्बानी जी है. इस कंपनी की शुरुआत 2007 में मुंबई, महारास्ट्र से की गई थी लेकिन जिओ ने अपनी जिओ सिम के नाम से 2016 में लॉन्च की थी जो भारत में काफी पॉपुलर हुई और आज भ सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली सिम है. Jio सिम का इस्तेमाल फ़ोन कॉल और इन्टरनेट के लिए किया जाता है यदि इसके नेटवर्क की बात करे तो हर गाँव और शहर तक इसका नेटवर्क फैला हुआ है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. जिओ कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. Jio की स्थापना कब हुई थी?

    जिओ की स्थापना 2007 में हुई थी लेकिन इसकी पहली सिम 2016 में लॉन्च की गई थी.

  3. जिओ किस देश की कंपनी है?

    Reliance Jio Infocomm Limited जिसे जिओ के नाम से जाना जाता है और यह भारत की टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी है. इसके मालिक भारतीय नागरिक है.

  4. Jio मोबाइल का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का मालिक मुकेश अम्बानी है.

  5. जिओ कंपनी का CEO कौन है?

    Jio कंपनी के सीईओ और चेयरमेन इसके मालिक मुकेश अम्बानी जी है.

ये भी पढ़े:

वाईफाई स्टडी का मालिक कौन है

Leave a Comment