देखिये वाईफाई स्टडी का मालिक कौन है और वाईफाई स्टडी किस देश की कंपनी है यदि आप WifiStudy से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
वाईफाई स्टडी का मालिक कौन है
WifiStudy Youtube चैनल का मालिक Unacademy कंपनी है और इस कंपनी के मालिक गौरव मुंजाल व् रोमन सैनी है. लेकिन वाईफाई स्टडी चैनल की शुरुआत 26 जुलाई 2014 को दिनेश गोदारा ने की थी लेकिन 26 अक्टूबर 2018 को अनअकैडमी ने इस चैनल को खरीद लिया जिसके बाद WifiStudy की ओनरशिप इस कंपनी के पास चली गई है.
यदि इस समय WifiStudy यूट्यूब के सब्सक्राइबर की बात करे तो 13.7 मिलियन है यानि 137 करोड़ लोग इस यूट्यूब चैनल के साथ जुड़े हुए है देखा जाये तो इस Youtube चैनल ने बहुत कम समय में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
वाईफाई स्टडी का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है क्योंकि यह अनअकैडमी का ही है. इसलिए इन दोनों का हैड ऑफिस इसी शहर में है.
-
WifiStudy की स्थापना कब हुई थी?
वाईफाई स्टडी यूट्यूब की शुरुआत 26 जुलाई 2014 में दिनेश गोदारा द्वारा की गई थी.
-
वाईफाई स्टडी किस देश का चैनल है?
इस चैनल की शुरुआत भारत के दिनेश गोदारा द्वारा की गई थी और 26 अक्टूबर 2018 को जिस कंपनी ने इसे ख़रीदा वह भी भारत की ही कंपनी है जिसका नाम अनअकैडमी है. इसलिए यह भारत का ही चैनल है.
-
WifiStudy का ओनर कौन है?
इसके ओनर गौरव मुंजाल व रोमन सैनी है जो की Unacademy के भी मालिक है.
-
बाईफाई स्टडी का CEO कौन है?
WifiStudy के सीईओ और अनअकैडमी के CEO एक ही है जिनका नाम Gaurav Munjal है.