अनअकैडमी का मालिक कौन है – Unacademy Ka Malik Kaun Hai

देखिये अनअकैडमी का मालिक कौन है और अनअकैडमी किस देश की कंपनी है तो यदि आप Unacademy से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े और यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

अनअकैडमी का मालिक कौन है

अनअकैडमी के मालिक रोमन सैनी, गौरव मुंजाल और हेमेश सिंह है इन्होंने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत 2015 में बैंगलोर से की थी इसके माध्यम से कोई भी Unacademy को ज्वाइन करके ऑनलाइन पढाई कर सकता है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. अनअकैडमी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है.

  2. Unacademy की स्थापना कब हुई थी?

    अनअकैडमी की स्थापना 2015 में बैंगलोर से हुई थी?

  3. अनअकैडमी कहाँ की कंपनी है?

    इसकी शुरुआत बैंगलोर से हुई थी और यह भारतीय कंपनी है इसे शुरू करने वाले तीनों ही व्यक्ति भारत के नागरिक है.

  4. Unacademy का ओनर कौन है?

    इसके ओनर Roman Saini, Gaurav Munjal और Hemesh Singh है.

  5. अनअकैडमी के CEO कौन है?

    Unacademy के सीईओ गौरव मुंजाल है.

Leave a Comment