देखिये फोनपे का मालिक कौन है और फोनपे किस देश की कंपनी है यदि आप Phonepe Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
फोनपे का मालिक कौन है
Phonepe ऐप के मालिक समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर है. इन सब ने मिलकर इस ऐप की शुरुआत की थी जो आज भारत का नंबर 1 मनी ट्रान्सफर और ऑनलाइन भुगतान करने वाला ऐप बन चूका है. फ़ोनपे के जरिये भारत में किसी भी फ़ोनपे यूजर के पास तुरंत पैसा भेजा जा सकता है जिसे किसी भी बैंक में उसी टाइम ट्रान्सफर किया जा सकता है या उससे ऑनलाइन खरीददारी भी कर सकते है. PhonePe की शुरुआत दिसम्बर 2015 में बैंगलोर भारत से की गई थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
फोनपे का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक, भारत में है.
-
Phonepe की स्थापना कब हुई?
फ़ोनपे ऐप की स्थापना दिसम्बर 2015 में की गई थी.
-
फोनपे किस देश का है?
यह भारत का यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिये भारत में कहीं भी किसी भी फ़ोन पे यूजर के पास पैसा भेजा जा सकता है या मंगवाया भी जा सकता है.
-
Phonepe का ओनर कौन है?
इस ऐप के ओनर Sameer Nigam, Rahul Chari और Burzin Engineer है.
-
फोनपे का CEO कौन है?
Phonepe के सीईओ Sameer Nigam है और ये दिसम्बर 2015 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: