देखिये स्विगी का मालिक कौन है और स्विगी किस देश की कंपनी है यदि आप Swiggy Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
स्विगी का मालिक कौन है
Swiggy के श्रीहर्ष मजेटी, नंदन रेड्डी और राहुल जैमिनी है. स्विगी एक भारतीय ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप हैं इस ऐप के जरिये कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन खाना आर्डर कर सकता है और अपने घर पर मंगवा सकता है लेकिन अभी यह बड़े बड़े शहरों में अपनी सेवाएं दे रहे है परन्तु बहुत जल्दी यह भारत के हर छोटे-बड़े शहर तक पहुँच जाएगी. इस ऐप के साथ लोकल रेस्टोरेंट और होटल जुड़े हुए होते है जो आर्डर देने के कुछ ही समय बाद खाना आर्डर किये गए एड्रेस पर पहुंचा देते है. Swiggy की शुरुआत जुलाई 2014 में बैंगलोर, कर्नाटक से की गई थी जो आज भारत की लगभग 100 से भी ज्यादा सिटी में अपनी सर्विस प्रदान कर रही है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
स्विगी कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक, भारत में है.
-
Swiggy की स्थापना कब हुई?
स्विगी कंपनी की स्थापना जुलाई 2014 में की गई थी.
-
स्विगी किस देश की कंपनी है?
यह भारत की ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी देने वाली कंपनी है.
-
Swiggy का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Sriharsha Majety, Nandan Reddy और Rahul Jaimini है.
-
स्विगी का CEO कौन है?
Swiggy कंपनी के सीईओ Sriharsha Majety है.
यह भी पढ़े: