स्नैपडील का मालिक कौन है – Snapdeal Ka Malik Kaun Hai

देखिये स्नैपडील का मालिक कौन है और स्नैपडील किस देश की कंपनी है यदि आप Snapdeal Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

स्नैपडील का मालिक कौन है

Snapdeal के मालिक कुनाल बहल व रोहित बंसल है. यह एक भारतीय ई-कॉमर्स साईट है जिसके जरिये लोग अपने घर से पुरे भारत में कहीं से भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है. स्नैपडील पर हर केटेगरी के प्रोडक्ट खरीदने के लिए मिल जाते है परन्तु ब्यूटी व फैशन से जुड़े प्रोडक्ट्स ज्यादा मात्रा में देखने के लिए मिलेंगे इसलिए जिन लोगों को फैशन से सम्बंधित सामान और प्रोडक्ट खरीदने होते है तो वे लोग इस साईट से शॉपिंग करना पसंद करते है. Snapdeal की शुरुआत 4 फरवरी 2010 में की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. स्नैपडील कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है.

  2. Snapdeal की स्थापना कब हुई?

    स्नैपडील शॉपिंग साईट की स्थापना 4 फरवरी 2010 में की गई थी.

  3. स्नैपडील किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की ऑनलाइन शॉपिंग साईट है.

  4. Snapdeal का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Kunal Bahl और Rohit Bansal है.

  5. स्नैपडील का CEO कौन है?

    Snapdeal के सीईओ Kunal Bahl है और ये फरवरी 2010 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है

प्यूमा का मालिक कौन है

Leave a Comment