देखिये जोमैटो का मालिक कौन है और जोमैटो किस देश की कंपनी है यदि आप Zomato Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
जोमैटो का मालिक कौन है
Zomato कंपनी के मालिक दीपिंदर गोयल है. इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियाँ भी है जिनकी कुछ हिस्सेदारी इस कंपनी में है जिसमें से Info Edge के पास 18% शेयर है और Uber के पास 9% व Alipay की 8% की हिस्सेदारी है. जोमैटो एक भारतीय फ़ूड डिलीवरी कंपनी है जो नजदीकी रेस्टोरेंट के साथ जुड़कर लोगों को उनके स्थान तक आर्डर किया हुआ खाना पहुँचाने का काम करती है. Zomato की शुरुआत जुलाई 2008 में दीपिंदर गोयल, गुंजन पाटीदार और पंकज चड्ढा ने मिलकर की थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
जोमैटो कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा, भारत में है.
-
Zomato की स्थापना कब हुई?
जोमैटो कंपनी की स्थापना जुलाई 2008 में की गई थी.
-
जोमैटो किस देश की कंपनी है?
यह भारत की फ़ूड डिलीवरी कंपनी है.
-
Zomato का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Deepinder Goyal है.
-
जोमैटो का CEO कौन है?
Zomato के सीईओ Deepinder Goyal है और ये इस कंपनी के फाउंडर भी है.
यह भी पढ़े: