देखिये वेदान्तु का मालिक कौन है और वेदान्तु किस देश का ऐप है यदि आप Vedantu से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
वेदान्तु का मालिक कौन है
वेदान्तु के मालिक वाम्सी कृष्णा, पुलकित जैन, आनन्द प्रकाश और सौरभ सक्सेना है इन्होंने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत 2011 में बेंगलुरु से की थी. यह एक ऑनलाइन टुटोरिंग प्लेटफार्म है जहाँ ऑनलाइन पढाई की जा सकती है. Vedantu की ऐप या साईट के माध्यम से टीचर्स ऑनलाइन स्टूडेंट को पढ़ाते है और उनकी लाइव क्लासेज लगाते है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
वेदान्तु का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है.
Vedantu की स्थापना कब हुई थी?
वेदान्तु की स्थापना 2011 में बैंगलोर से हुई थी.
वेदान्तु कहाँ की कंपनी है?
यह बेंगलुरु, भारत का ऑनलाइन टुटोरिंग प्लेटफार्म है और इस ऐप को शुरू करने वाले भारतीय व्यक्ति है.
Vedantu का ओनर कौन है?
इसके ओनर Vamsi Krishna, Pulkit Jain, Anand Prakash और Saurabh Saxena है.
वेदान्तु के CEO कौन है?
Vedantu के सीईओ वाम्सी कृष्णा है.