बाईजू का मालिक कौन है – Byju’s Ka Malik Kaun Hai

देखिये बाईजू का मालिक कौन है और बाईजू किस देश की कंपनी है तो यदि आप Byju’s से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े और यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

बाईजू का मालिक कौन है

इसके मालिक बाईजू रवीन्द्रन और दिव्या गोकुलनाथ है इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत 2011 में बेंगलुरु शहर से की गई थी. इन्टरनेट पर Byju’s की ऐप और वेबसाइट दोनों ही देखने को मिल जाएगी इसे ज्वाइन करने आप घर बैठे ऑनलाइन पढाई कर सकते है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

बाईजू का मुख्यालय कहाँ है?

इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है.

Byju’s की स्थापना कब हुई थी?

बाईजू की स्थापना 2011 में बेंगलुरु से हुई थी.

बाईजू कहाँ की कंपनी है?

यह भारत की एजुकेशनल और ऑनलाइन टुटोरिंग कंपनी है इसकी शुरुआत बेंगलुरु शहर से हुई थी और इसे शुरू करने वाले भी भारतीय नागरिक है.

Byju’s का ओनर कौन है?

इसके ओनर Byju Raveendran और Divya Gokulnath है.

बाईजू का CEO कौन है?

Byju’s के सीईओ बाईजू रवीन्द्रन है.

Leave a Comment