मोटोरोला का मालिक कौन है – Motorola Ka Malik Kaun Hai

देखिये मोटोरोला का मालिक कौन है और मोटोरोला किस देश की कंपनी है यदि आप Motorola Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

मोटोरोला का मालिक कौन है

Motorola कंपनी के मालिक पॉल गैल्विन और जोसेफ गैल्विन है. वैसे तो आपने इस कंपनी का नाम काफी बार सुना होगा क्योंकि जब दुनिया में मोबाइल का उद्गम हुआ था उस समय कुछ ही कंपनियाँ है जो मार्किट में सबसे पहले आई थी जिसमें मोटोरोला भी शामिल है. Motorola की शुरुआत 25 सितंबर 1928 को अमेरिका के शिकागो शहर से की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. मोटोरोला कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय Chicago, Illinois, United States में है.

  2. Motorola की स्थापना कब हुई?

    मोटोरोला कंपनी की स्थापना 25 सितंबर 1928 में अमेरिका से की गई थी.

  3. मोटोरोला किस देश की कंपनी है?

    यह अमेरिका में रजिस्टर्ड कंपनी है जो मोबाइल और टेक्नोलॉजी पर काम करती है.

  4. Motorola का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Paul Galvin और Joseph Galvin है.

  5. मोटोरोला कंपनी का CEO कौन है?

    Motorola के सीईओ Greg Brown है और ये मई 2011 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

विवो कंपनी का मालिक कौन है

माइक्रोमैक्स कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment