देखिये एनडीटीवी का मालिक कौन है और एनडीटीवी किस देश की कंपनी है यदि आप NDTV News Channel से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
एनडीटीवी का मालिक कौन है
एनडीटीवी का मालिक प्रन्नोय रॉय और राधिका रॉय है. इस चैनल की शुरुआत 1988 में की गई थी. जो आज भारत का जाना माना हिंदी न्यूज़ चैनल है जहाँ 24X7 देश और विदेश की न्यूज़ देखने के लिए मिल जाती है. NDTV का यूट्यूब चैनल भी है जहाँ पर विडियो के माध्यम से किसी भी न्यूज़ को कभी भी देखा जा सकता है.
जिन लोगों को पढ़ना अच्छा लगता है वह NDTV की साईट पर न्यूज़ को पढ़ भी सकता है इनकी साईट पर हर नई और पुरानी न्यूज़ देखने के लिए मिल जाएगी. इस चैनल की पिछले साल की कमाई करीब 393 करोड़ रुपए थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
एनडीटीवी चैनल का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
-
NDTV न्यूज़ की स्थापना कब हुई थी?
एनडीटीवी चैनल की स्थापना 1988 में हिंदी न्यूज़ चैनल के रूप में हुई थी.
-
एनडीटीवी किस देश का न्यूज़ चैनल है?
यह भारत का हिंदी न्यूज़ चैनल है जिसका पूरा नाम New Delhi Television Ltd है.
-
NDTV चैनल का ओनर कौन है?
इस न्यू चैनल का मालिक Prannoy Roy और Radhika Roy है.
-
एनडीटीवी का CEO और Chairman कौन है?
NDTV के सीईओ और चेयरमेन Prannoy Roy है.