पब्जी का मालिक कौन है – Pubg Ka Malik Kaun Hai

देखिये पब्जी का मालिक कौन है और पब्जी गेम किस देश का है यदि आप Pubg Game से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

पब्जी का मालिक कौन है

पब्जी के मालिक Brendan Greene है इन्होंने इस गेम की शुरुआत या लॉन्चिंग 19 मार्च 2018 को वर्ल्डवाइड कर दी थी जो आज पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर गेम बना चूका है. PUBG एक मोबाइल फ़ोन गेम जिसमे आप खेल सकते है और लाइव किसी भी खिलाड़ी से बात भी कर सकते है जो आपके साथ कनेक्ट है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. पब्जी गेम का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय Seoul, South Korea में है.

  2. PUBG गेम कब लॉन्च हुआ था?

    पब्जी शुरुआत में 30 जुलाई 2016 को ऑफिसियल लॉन्च कर दिया गया था लेकिन इसे वर्ल्डवाइड 19 मार्च 2018 रिलीज़ किया गया था.

  3. पब्जी किस देश का गेम है?

    यह साउथ कोरिया का विडियो गेम है जो पूरी दुनिया में खेला जाता है और काफी लोकप्रिय भी है.

  4. PUBG का ओनर कौन है?

    इस गेम के मालिक Brendan Greene है जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस गेम को बनाया था.

  5. पब्जी गेम का CEO कौन है?

    Pubg के सीईओ Changhan Kim है.

Leave a Comment