देखिये सोनालिका ट्रैक्टर का मालिक कौन है और सोनालिका ट्रैक्टर किस देश की कंपनी है यदि आप Sonalika Tractor Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
सोनालिका ट्रैक्टर का मालिक कौन है
Sonalika Tractor कंपनी के मालिक लक्ष्मण दास मित्तल है. इन्होंने सोनालिका की शुरुआत 1969 में पंजाब से की थी जो कृषि यंत्रों का निर्माण करती है इनके ट्रैक्टर भारत में काफी लोकप्रिय है और किसान सोनालिका ट्रैक्टर की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है क्योंकि Sonalika के ट्रैक्टर खेती के लिए दमदार शाबित होते है. इसके अलावा यह कंपनी कंबाइन हार्वेस्टर जैसे यंत्रों का भी निर्मात करती है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
सोनालिका का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय होशियारपुर, पंजाब में है.
-
Sonalika की स्थापना कब हुई?
सोनालिका कंपनी की स्थापना 1969 में की गई थी.
-
सोनालिका किस देश की कंपनी है?
यह भारत की कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनी है जो ट्रैक्टर और कंबाइन हार्वेस्टर बनाती है.
-
Sonalika का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Lakshman Das Mittal है.
-
सोनालिका कंपनी का CEO कौन है?
Sonalika Tractor Company के सीईओ Dr. Deepak Mittal है जो इसके डायरेक्टर भी है.
यह भी पढ़े: