डब्ल्यूडब्ल्यूई का मालिक कौन है – WWE Ka Malik Kaun Hai

देखिये डब्ल्यूडब्ल्यूई का मालिक कौन है और डब्ल्यूडब्ल्यूई किस देश में होता है यदि आप WWE Entertainment Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

डब्ल्यूडब्ल्यूई का मालिक कौन है

WWE के मालिक विंस मैकमैहन और लिंडा मैकमैहन है. डब्ल्यूडब्ल्यूई अमेरिका की एंटरटेनमेंट मीडिया व कंपनी है जिसे फाइटिंग के नाम से भी जाना जाता है. लोगों की इस शो को देखने में काफी ज्यादा रूचि होती है इसमें दुनियाभर के फाइटर भाग लेते है. WWE की शुरुआत 21 फरवरी 1980 में संयुक्त राज्य अमेरिका से की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. डब्ल्यूडब्ल्यूई का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय स्टैमफोर्ड, कनेक्टिकट, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.

  2. WWE की स्थापना कब हुई?

    डब्ल्यूडब्ल्यूई की स्थापना 21 फरवरी 1980 को अमेरिका के Massachusetts राज्य से की गई थी.

  3. डब्ल्यूडब्ल्यूई किस देश का है?

    यह अमेरिका देश की एंटरटेनमेंट कंपनी है.

  4. WWE का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Vince McMahon और Linda McMahon है.

  5. डब्ल्यूडब्ल्यूई का CEO कौन है?

    WWE के सीईओ Vince McMahon है और ये 16 सितम्बर 2009 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

  6. WWE का फुल फॉर्म क्या है?

    इसका फुल फॉर्म World Wrestling Entertainment (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) है.

यह भी पढ़े:

डोमिनोज का मालिक कौन है

जोमैटो का मालिक कौन है

Leave a Comment