स्पाइसजेट का मालिक कौन है – Spicejet Ka Malik Kaun Hai

देखिये स्पाइसजेट का मालिक कौन है और स्पाइसजेट किस देश की कंपनी है यदि आप Spicejet से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

स्पाइसजेट का मालिक कौन है

स्पाइसजेट का मालिक अजय सिंह और भूपेंद्र एस. कंसग्रा है इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर Spicejet की शुरुआत 2004 में की गई थी. यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन्स है जिसका मार्किट शेयर करीब 14% के आसपास है. अन्य एयरलाइन्स की वजाय इसका रेट काफी सस्ता है. SpiceJet के सीईओ अजय सिंह ने इस कंपनी को बनाने में काफी काफी मेहनत की है जिसकी बदोलत आज यह कंपनी एक अच्छे मुकाम पर पहुँच पाई है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. स्पाइसजेट का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा है.

  2. SpiceJet की स्थापना कब हुई थी?

    स्पाइसजेट की स्थापना 2004 में अजय सिंह और इनके साथी भूपेंद्र कंसग्रा ने की थी.

  3. स्पाइसजेट कहाँ की कंपनी है?

    यह भारत की कंपनी है जिसकी शुरुआत हरियाणा के गुरुग्राम जिले से 2004 में की गई थी और इस कंपनी की शुरुआत करने वाले दोनों ही व्यक्ति भारतीय नागरिक है.

  4. SpiceJet का ओनर कौन है?

    इसके मालिक Ajay Singh और Bhupendra S. Kansagra है जिन्होंने इस एयरलाइन्स की शुरुआत की थी.

  5. स्पाइसजेट का CEO कौन है?

    SpiceJet के सीईओ अजय सिंह है जो इसके मालिक भी है ये 21 मई 2015 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment